Wednesday, 5 October 2011

ABOUT KHATIK SAMAJ ALWAR


                                                                   GOVERNING BOARD 
मान्यवर सप्रेम नमस्कार
आप द्वारा मांगी गई जानकारी का ब्यौरा देते हुए मुझे अपार हर्ष हो रहा है
यूँ तो खटिक समाज के नाम से कई संस्थाए ,समूह ,मंच , फेड्रेसन, बनी हुई हैं ,मगर इन सबसे अलग अपनेउद्देशो की पूर्ति के लिए खटिक समाज अलवर अपनी अलग पहचान बनाये हुए है
एक मात्र ऐसा संगठन जिसका अपना संविधान है जो समाज के बुद्धिजीवी लोगो द्वारा तैयार किया गया है एवं समाज द्वारा मान्यता प्राप्त है , जिसमे अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,महा सचिव एवं कोषाध्यक्ष मुख्य लोग होते हैं इन सबके ऊपर संरक्षक होता है|ये सभी अलवर खटिक समाज के लोगो द्वारा चुने जाते हैं संस्था के पास लग-भाग 10 करोड़ रुपये की सम्पति है जिसमे २ इमारते हैं एक धर्मशाला है दोनों इमारतो में लग भाग 400  छात्र एवं छात्रए शिक्षा ले रहे हैं
प्रारंभ में चुनाव प्रक्रिया बहुमत या ध्वनिमत से होती थी मगर अब वेलेट पेपर से होती है संसथान के पास हर वर्ष लाखो करोडो रुपये दान स्वरुप प्राप्त होते है जो सिर्फ खटिक समाज से ही लिया जाता है , समाज के मुक़दमे, मन मुटाव, आपसी झगडे, वाद विवाद को समाज के वरिष्ठ लोगो द्वारा निपटान किया जाता है ,यही कारण है की यहाँ अन्य समाज की नजरों में खटिक समाज को बुद्धिजीवी लोगो में गिना जाता है
राजनितिक दृष्टि से भी अलवर समाज मजबूत स्तिथी में है राष्ट्रीय लेवल की एवं मुख्य पार्टी के जिला अध्यक्ष अपने समाज से हैं यहाँ के कोलेजो में( सरकारी )लग-भाग15-20 व्याख्याता अपने खटिक समाज से हैं
यहाँ की वोर्किंग कमिटी का कार्य काल सिर्फ एक वर्ष होता है जिसमे वो कमिटी निः स्वार्थ रूप से कार्य करती है
संसथान के सभी लेखा जोखा पारदर्शी होते हैं जिनका समय समय पर ओडिट किया जाता है
कमेटी के समक्ष एक मजबूत विपक्ष भी होता है जो उनसे समय समय पर जबाव तलब करता रहता है
कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय वगेर आम सभा के नहीं होते ,आम सभा की मीटिंग में प्रस्ताव पारित किया जाता है तभी उसे लागु किया जाता है
चुनावो में लगभग 2000 दो हज़ार लोग जो की समाज के ही लोग होते है और सदश्य होते है अपने वोट द्वारा नयी कार्य कारिणी को चुनते हैं जो एक वर्ष तक अपनी सेवाए समाज के लिए निः शुल्क देते हैं
अतः मान्यवर ये थोड़ी सी संक्षिप्त जानकारी है जिसे में आप के साथ बाँट रहा हूँ ,आशा है आप इस जानकारी से संतुष्ट होंगे
धन्यवाद
पुनः आपके मार्ग दर्शन का अभिलाषी
आपका
छैल बिहारी किरार


No comments:

Post a Comment