Wednesday 4 September 2013

युवाओं को शोभा यात्रा कि जिम्मेदारि

प्रिय समाज बंधुओं

जैसा कि हर वर्ष जयंती समारोह बड़ी धूम धामसे मनाया जाता है इस वर्ष युवाओं को शोभा यात्रा कि जिम्मेदारि   दी गयी है अतः पुरे शहर से सोभा यात्रा बैंड बाजा के साथ निकलती है ..जिनमें महत्वपूर्ण चौराहे ,इमारतें संस्थान के पास से यात्रा गुजरती है अतः जो लोग शहर में स्वागत द्वार लगवाना चाहते है जिनमें आप अपनी फर्म या नाम लिखना चाहते है या धर्मार्थ मीठे जल कि प्याऊ लगाना चाहते है होर्डिंग्स, बोर्ड लगवाना चाहते है वो समिति से जल्दी संपर्क करे 

मुख्य आकर्षण
14 सितंबर ........सायं 9 बजे से सत्संग .....एवं भोजन
15 सितंबर सुबह 8 बजे से शोभा यात्रा
भंडारा भोजन ...12 बजे से
शोभा यात्रा आकर्षण
युवाओं द्वारा मोटर साइकल रैली
युवाओं द्वारा पट्टे बाज़ी
टैंपू ट्रैक्टर में झंकिया बैंड बाजा के साथ 
आपका
छैल बिहारी किरार
प्रचार एवं प्रसार मंत्री
श्री दुर्नबालनाथ जयंती समारोह समिति अलवर

No comments:

Post a Comment