Wednesday, 4 September 2013

अलवर खटीक समाज के अध्यक्ष करेंगे राष्ट्रीय महाविधiल्यो कि सेमिनार का संचालन

दोस्तों
 मुझे यह कहते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि डॉक्टर श्री हुक्म सिंह कम्वाल (खटीक) जिनहें आगामी दिनों में राष्ट्रीय लेवल कि सरकारी सेमिनार का संचालन करने कि जिम्मेदरि दी है . आप ने संस्कृत से पी.एच डी. कि है ..आप अलवर शहर के प्रसिध 'बाबू शोभाराम कला महाविधलय ' में हैड ऑफ़ डिपार्टमेंट है ...आपका कुलधिपति एवं समस्त सदस्यों ने योग्यता के अनुसार आपके नाम का अनुमोदन किया .इस परिचर्चा में दूर् दूर् से विद्वान आयेंगे व अपनी शोध कि गयी प्रवश्तियो को,जाहिर करेंगे .....ये सेमिनार 18 से 19 अक्तुवर तक महाविधलय अलवर में आयोजित होगी जिसका विषय है 'सांस्कृतिक अस्मिता कि चुनौतियाँ '
डॉक्टर साहब को खटीक समाज को ओर ऊँची बुलन्दियों पर लेजाने के लिए बधाई
  
chhail kirar 

श्री दुर्बलनाथ महाराज जी की 152 वी जयंती


प्रिय महानुभावो 



आपको यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा की गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी महान संत (समाज गुरु )श्री दुर्बलनाथ महाराज जी की 152 वी जन्म वर्ष गांठ बड़े धूम धाम से मनाई जा रही है ,जिसमे दिनांक 14 सितम्बर शनिवार रात्रि को विशाल सत्संग एवं 15 सितम्बर रविवार प्रातः 9 बजे से भव्य शोभा यात्रा शहर से श्री खटिक छात्रावास (boys ) तक निकाली जाएगी .आप समस्त लोग इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं 

आकर्षण 

1 लगभग 101 संतो के सानिध्य में सत्संग 
2 शोभा यात्रा में युवाओ द्वारा पट्टे- बाज़ी 
3 बैंड बाजो के साथ महिला एवं पुरुषो द्वारा नृत्य 
छैल बिहारी किराड़ (प्रचार एवं प्रसार मंत्री )
श्री दुर्बल नाथ जयंती समारोह समिति अलवर 
0144 -2347596

युवाओं को शोभा यात्रा कि जिम्मेदारि

प्रिय समाज बंधुओं

जैसा कि हर वर्ष जयंती समारोह बड़ी धूम धामसे मनाया जाता है इस वर्ष युवाओं को शोभा यात्रा कि जिम्मेदारि   दी गयी है अतः पुरे शहर से सोभा यात्रा बैंड बाजा के साथ निकलती है ..जिनमें महत्वपूर्ण चौराहे ,इमारतें संस्थान के पास से यात्रा गुजरती है अतः जो लोग शहर में स्वागत द्वार लगवाना चाहते है जिनमें आप अपनी फर्म या नाम लिखना चाहते है या धर्मार्थ मीठे जल कि प्याऊ लगाना चाहते है होर्डिंग्स, बोर्ड लगवाना चाहते है वो समिति से जल्दी संपर्क करे 

मुख्य आकर्षण
14 सितंबर ........सायं 9 बजे से सत्संग .....एवं भोजन
15 सितंबर सुबह 8 बजे से शोभा यात्रा
भंडारा भोजन ...12 बजे से
शोभा यात्रा आकर्षण
युवाओं द्वारा मोटर साइकल रैली
युवाओं द्वारा पट्टे बाज़ी
टैंपू ट्रैक्टर में झंकिया बैंड बाजा के साथ 
आपका
छैल बिहारी किरार
प्रचार एवं प्रसार मंत्री
श्री दुर्नबालनाथ जयंती समारोह समिति अलवर