Sunday, 23 November 2025

छैल बिहारी किराड़ के बारे में

🌐 छैल बिहारी किराड़ — प्रोफ़ाइल
M 8890410303

⭐ परिचय (Introduction)

छैल बिहारी किराड़, अलवर जिले के कठूमर विधानसभा के तसई ग्राम के मूल निवासी एक प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता, जनसेवी, और समाज में समरसता के अग्रदूत हैं।
सर्व समाज को जोड़ने, युवाओं को दिशा देने और खटीक समाज के सशक्तिकरण में उनका योगदान ऐतिहासिक है।


---

📜 शैक्षणिक पृष्ठभूमि (Education)

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा — तसई, अलवर

स्नातक — दिल्ली

सोशल वर्क में मास्टर डिग्री/डिप्लोमा — दिल्ली


शिक्षा के दौरान ही आपने समाज सेवा को जीवन का उद्देश्य बना लिया।


---

🏛️ व्यावसायिक एवं सामाजिक यात्रा (Journey of Social Work)

1996–2006 | दिल्ली में सामाजिक सेवा

आपने दिल्ली में 10 वर्षों तक विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यक्रम संचालित किए—

प्रजनन स्वास्थ्य

महिला एवं बाल विकास

युवाओं का सशक्तिकरण

बुजुर्गों की सेवा


👉 वर्ष 2002 में “Best Social Worker Award” से सम्मानित।


---

🏗️ 2006 के बाद — रियल एस्टेट एवं जनसेवा

गरीबों और जरूरतमंद परिवारों को सब्सिडी वाले मकान दिलाए

किसानों के लिए वेयरहाउस प्रोजेक्ट विकसित किए


प्रमुख सम्मान

Pride of Rajasthan Award — तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा

सरकार द्वारा वेयरहाउस सेवा सम्मान

अनेक मीडिया अवार्ड



---

🟣 वर्तमान नेतृत्व पद (Current Positions)

अध्यक्ष — खटीक समाज अलवर

राष्ट्रीय अध्यक्ष — राष्ट्रीय आदर्श मंच

अध्यक्ष — श्री दुर्बलनाथ जयंती एवं सामूहिक विवाह समारोह समिति, अलवर



---

🔥 ऐतिहासिक उपलब्धियाँ (Key Achievements)

⭐ 1. संत दुर्बलनाथ बोर्ड का गठन

आपके प्रयासों से पूर्ववर्ती राजस्थान सरकार ने संत दुर्बलनाथ बोर्ड का गठन किया —
खटीक समाज के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम माना जाता है।
वर्तमान सरकार से प्रयास करेंगे की इस बोर्ड को बहाल किया जाये 

---

⭐ 2. 40 जोड़ों का भव्य सामूहिक विवाह समारोह

अलवर के दशहरा मैदान में आपने—

एक ही मंडप के नीचे 40 गरीब बेटियों का विवाह आयोजित किया

यह खटीक समाज का सबसे भव्य और सुव्यवस्थित आयोजन था

इसमें अनेक राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियाँ शामिल हुईं



---

⭐ 3. शिक्षा हेतु छात्रावास निर्माण अभियान

आपने कई जिलों में जागरूकता अभियान चलाकर—

अलवर

भरतपुर

दौसा

धौलपुर


में खटीक समाज छात्रावासों का निर्माण कराया।
युवाओं की शिक्षा के लिए यह आपका सबसे प्रभावी योगदान है।


---

🧡 सर्व समाज का सम्मान (Respect Across Communities)

समाज में आपकी छवि एक सहज, सरल और मददगार नेता की है

सर्व समाज आपको सम्मानपूर्वक आमंत्रित करता है

खटीक समाज के युवाओं में आपकी गहरी पकड़ और लोकप्रियता है

राजनीति में न होते हुए भी आप राजनीति को प्रभावित करने वाला सशक्त व्यक्तित्व हैं



---

👨‍👩‍👧‍👦 परिवार एवं निजी जीवन (Family Life)

संयुक्त परिवार

1 बेटा और 7 बेटियाँ

भाई और बहन की बेटियों को भी आपने गोद लेकर शिक्षा की जिम्मेदारी ली

दो बेटियाँ — IAS की तैयारी

एक बेटी — डॉक्टरी की तैयारी

अन्य बेटियाँ — स्कूल में अध्ययनरत


आपका परिवार धार्मिक, संस्कारित और समाजसेवा की भावना से जुड़ा हुआ है।


---

🏠 निवास (Residence)

अलवर

दिल्ली

तसई (मूल गाँव)


गाँव के लोग आपको दिल से चाहते हैं और आपका सम्मान करते हैं।


---

🌟 आपका संदेश (Vision & Message)

“राम के संस्कार और भीमराव आंबेडकर के विचार — दोनों मिलकर एक सशक्त, समरस और संगठित भारत का निर्माण करते हैं।”

“सेवा, समरसता और संस्कार — यही समाज और राष्ट्र की वास्तविक शक्ति है।”

Friday, 7 November 2025

छैल बिहारी किराड़ अलवर






सामाजिक चेतना के अग्रदूत: छैल बिहारी किराड़ अलवर राजस्थान के प्रमुख समाज सेवी एवं जाने माने रियल एस्टेट व्यापारी 

अलवर की पवित्र भूमि ने अनेक समाजसेवियों को जन्म दिया है, परन्तु उनमें से एक नाम अत्यंत सम्मान और आदर के साथ लिया जाता है — छैल बिहारी किराड़। खटीक समाज अलवर के अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय आदर्श मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में आपका व्यक्तित्व केवल नेतृत्व तक सीमित नहीं है, बल्कि एक सामाजिक भामाशाह और सर्वसमाज के सेवक के रूप में जाना जाता है।

छैल बिहारी किराड़ जी उन चुनिंदा व्यक्तियों में से हैं जो समाज में परिवर्तन के लिए केवल बातें नहीं करते, बल्कि धरातल पर उतरकर कार्य करते हैं। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन, युवाओं की शिक्षा एवं नेतृत्व विकास, बुजुर्गों के सम्मान, तथा वंचित वर्ग के upliftment में आपका योगदान लगातार बढ़ता जा रहा है।

आपका मानना है कि समाज की सच्ची उन्नति तभी संभव है, जब हर वर्ग, हर व्यक्ति और हर समुदाय एक दूसरे के साथ हाथ मिलाकर आगे बढ़े। इसी सोच के साथ आपने "राम-भीम संगम" की विचारधारा को सामाजिक एकता और सद्भाव के रूप में स्थापित किया। आपके नेतृत्व में राष्ट्रीय आदर्श मंच केवल संगठन नहीं, बल्कि सामाजिक जागरण का आंदोलन बन चुका है।

आपकी कार्यशैली सरल, पारदर्शी और जनसंपर्क से भरपूर है। आप हमेशा समाज के बीच रहते हैं — कभी छात्र आंदोलन में युवाओं के साथ, कभी महिला सभा में बहनों की आवाज़ बनकर, तो कभी पीड़ित परिवार के लिए न्याय के प्रहरी बनकर।

आपकी विशेषताएँ:

विनम्रता में दृढ़ता

संघर्ष में सेवा

विचारों में सरलता

और समाज के लिए अटूट समर्पण


छैल बिहारी किराड़ जी आज केवल एक नाम नहीं, बल्कि प्रेरणा, नेतृत्व और सामाजिक जागरूकता का प्रतीक हैं।
उनका जीवन संदेश देता है —
“हम तब तक सफल नहीं, जब तक समाज का अंतिम व्यक्ति भी सम्मान और अवसर से वंचित  रहे।”

सैल्यूट है ऐसे कर्मयोगी को,
जो समाज को जोड़ता है, उठाता है, और नई दिशा देता है। ✊🌿

— राष्ट्रीय आदर्श मंच परिवार
M 8890410303

Monday, 2 October 2023

ज्ञान गुरज लिया हाथ में ,शील शब्द तलवार | शीश काल का कूटकर "दुर्बल "उतरा पार

युग प्रवर्तक श्री दुर्बल नाथ

राजस्थान जितना वीरता के लिए प्रसिद्ध है उतना ही ऋषि मुनिओ के लिए |
अरावली पर्वतमाला की तलहटी में बसा है अलवर जिला 
अलवर की लक्ष्मण गढ़  की तहसील में एक गांव है जिसका नाम है बिचगंवा |
कच्ची झोपड़ियो का एक समूह खटिक माडी , इसमें श्री फत्तुराम व रूपा देवी के भाद्रपद सुदी एकादसी ११ वि. स. १९१८ को एक सुंदर देव स्वरुप शिशु ने जन्म लिया |
यही बालक कालांतर में अपने  तप  एवं कर्म के बल पर युग प्रवर्तक श्री दुर्बल नाथ के नाम से विख्यात हुआ 
आपका  बचपन का नाम कल्या था आप  गाय चराते थे किन्तु उस परम तत्वा की खोज में कई कई घंटे तप और साधना में बीत जाते थे ये खबर जब घर वालो को लगी तो वो बहुत चिंतित होने लगे और सोचने लगे की हमारा कल्या साधू न बन जाये 
अतः आपका  बाल्य काल में ही  विवाह सजातीय अलवर शहर की मानवती  कन्या से कर दिया |
गृहस्थ का पालन करते हुए भी आपका  मन निरंतर परमात्मा की खोज में लगा रहता 
आपने  अपने तपोबल से यह जानकर की श्याम्दा गद्दी पर विराजमान साधू श्री गरीबनाथ महाराज समर्थ गुरु है 
को अपना गुरु बनाया श्री गरीबनाथ जी ने आपको  मंत्र बोध करा कर  नाम कल्या से दुर्बल नाथ किया 
आपने आश्रम बांदीकुई में पूर्व घोषणानुसार चेत्र सुदी पूर्णिमा को वि.स..१९८६ भक्तो के सम्मुख शारीर त्याग दिया 
आप इस संसार में ६७ वर्ष ,७ माह ,५ दिन रहे 
आपने ३९ वर्ष तक वैराग्य   जीवन व्यतीत किया आप अनपढ़ थे आप ने अपने तपोबल से अनुभव करके  १३९६ वाणियो की रचना की आपकी पुस्तक का नाम "अनुभव आत्म प्रकाश "है |
आपने अपने वैराग्य  जीवन में अलवर भरतपुर ,जयपुर सवाई माधोपुर ,दिल्ली करोली अम्बाला आदि स्थानों पर प्रवास किया 
आपने भक्तो सेवको को उपदेश दिया आपने श्याम्दा, थली ,जमुआ रामगढ ,बांदीकुई आदि स्थानों पर आश्रमों का निर्माण किया इस दौरान विभिन्न दीन दुखियो के कष्ट -मुक्त कर चमत्कारिक कार्य किये ----
१ जब गुरु गरीबनाथ जी ने अपना रूप शेर का किया तो आपने स्वयं को गाय का रूप देकर गुरु को प्रणाम किया 
२ करोली नरेश महाराज भंवरपाल सिंह के सामने भारी पत्थर की शिला को तैरा कर जन समूह को दिखाया 
३ जमुआ रामगढ में शेर द्वारा मारी गई गाय को उसके बछड़े के रुदन से द्रवित होकर गाय को जीवन दान दिया 
४ गोपाल गढ़ (जयपुर) के रणजीता गुर्जर के इकलोते मृत  पुत्र को जन समूह के सामने  जीवन दान दिया 
५ बीजा राम सेवक जो की अँधा था को नेत्रों में ज्योति का संचार किया 
६ जमुआ रामगढ में भादो सुदी एकादशी( जल झुलनी ) को  सत्संग में भक्तो की मांग पर श्री कृष्ण के दर्शन कराये 
७ बांदीकुई में  आपने शारीर त्यागने का दिन ६ माह पहले हि घोषित कर दिया | और उसी दिन शारीर को त्याग दिया 
इस प्रकार आपने अपने तपोबल से जन जन का कल्याण किया आपके  चिंतन अनुभव में  समस्त शाश्त्रो का सरांस नज़र आता है आपकी खोज केवल सर्व शक्तिमान एवं परम तत्त्व की खोज है 
आपने तंत्र -मंत्र जादू - टोना पाखंड का खंडन किया आपने संत अखंडी पंथ की स्थापना कर नए युग का सूत्र पात किया 
आप श्री गोरक्ष नाथ एवं भरथरी वैराग्य के संत थे 
अंत में धन्य है वो धरा जिस पर अनंत  श्री दुर्बल नाथ जी महाराज जैसे संतो ने जन्म लिया |
हमें  चाहिए की अनंत श्री जी द्वारा निर्देशित  मार्ग का पालन करते हुए संसार में उनके ज्ञान -विज्ञानं का प्रचार -प्रसार करे 
यही हमारी अनंत श्री के प्रति "भक्ति व निष्ठां "का रेखांकन होगा 

ज्ञान गुरज लिया हाथ में ,शील शब्द तलवार |
शीश काल का कूटकर "दुर्बल "उतरा पार  ||

दया, गरीबी, आधीनता ,समता शील शंतोश |
यह गहना हरिभक्त का ,तो  मिटे कर्म का दोष 

अनंत श्री जी समाज गुरु हम सभी का कल्याण करें 
इसी आशा एवं विश्वाश  के साथ 
आपका 
छैल बिहारी  किराड़  8890410303














Sunday, 14 February 2016

Wednesday, 4 September 2013

अलवर खटीक समाज के अध्यक्ष करेंगे राष्ट्रीय महाविधiल्यो कि सेमिनार का संचालन

दोस्तों
 मुझे यह कहते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि डॉक्टर श्री हुक्म सिंह कम्वाल (खटीक) जिनहें आगामी दिनों में राष्ट्रीय लेवल कि सरकारी सेमिनार का संचालन करने कि जिम्मेदरि दी है . आप ने संस्कृत से पी.एच डी. कि है ..आप अलवर शहर के प्रसिध 'बाबू शोभाराम कला महाविधलय ' में हैड ऑफ़ डिपार्टमेंट है ...आपका कुलधिपति एवं समस्त सदस्यों ने योग्यता के अनुसार आपके नाम का अनुमोदन किया .इस परिचर्चा में दूर् दूर् से विद्वान आयेंगे व अपनी शोध कि गयी प्रवश्तियो को,जाहिर करेंगे .....ये सेमिनार 18 से 19 अक्तुवर तक महाविधलय अलवर में आयोजित होगी जिसका विषय है 'सांस्कृतिक अस्मिता कि चुनौतियाँ '
डॉक्टर साहब को खटीक समाज को ओर ऊँची बुलन्दियों पर लेजाने के लिए बधाई
  
chhail kirar 

श्री दुर्बलनाथ महाराज जी की 152 वी जयंती


प्रिय महानुभावो 



आपको यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा की गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी महान संत (समाज गुरु )श्री दुर्बलनाथ महाराज जी की 152 वी जन्म वर्ष गांठ बड़े धूम धाम से मनाई जा रही है ,जिसमे दिनांक 14 सितम्बर शनिवार रात्रि को विशाल सत्संग एवं 15 सितम्बर रविवार प्रातः 9 बजे से भव्य शोभा यात्रा शहर से श्री खटिक छात्रावास (boys ) तक निकाली जाएगी .आप समस्त लोग इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं 

आकर्षण 

1 लगभग 101 संतो के सानिध्य में सत्संग 
2 शोभा यात्रा में युवाओ द्वारा पट्टे- बाज़ी 
3 बैंड बाजो के साथ महिला एवं पुरुषो द्वारा नृत्य 
छैल बिहारी किराड़ (प्रचार एवं प्रसार मंत्री )
श्री दुर्बल नाथ जयंती समारोह समिति अलवर 
0144 -2347596

युवाओं को शोभा यात्रा कि जिम्मेदारि

प्रिय समाज बंधुओं

जैसा कि हर वर्ष जयंती समारोह बड़ी धूम धामसे मनाया जाता है इस वर्ष युवाओं को शोभा यात्रा कि जिम्मेदारि   दी गयी है अतः पुरे शहर से सोभा यात्रा बैंड बाजा के साथ निकलती है ..जिनमें महत्वपूर्ण चौराहे ,इमारतें संस्थान के पास से यात्रा गुजरती है अतः जो लोग शहर में स्वागत द्वार लगवाना चाहते है जिनमें आप अपनी फर्म या नाम लिखना चाहते है या धर्मार्थ मीठे जल कि प्याऊ लगाना चाहते है होर्डिंग्स, बोर्ड लगवाना चाहते है वो समिति से जल्दी संपर्क करे 

मुख्य आकर्षण
14 सितंबर ........सायं 9 बजे से सत्संग .....एवं भोजन
15 सितंबर सुबह 8 बजे से शोभा यात्रा
भंडारा भोजन ...12 बजे से
शोभा यात्रा आकर्षण
युवाओं द्वारा मोटर साइकल रैली
युवाओं द्वारा पट्टे बाज़ी
टैंपू ट्रैक्टर में झंकिया बैंड बाजा के साथ 
आपका
छैल बिहारी किरार
प्रचार एवं प्रसार मंत्री
श्री दुर्नबालनाथ जयंती समारोह समिति अलवर