Monday, 2 October 2023

ज्ञान गुरज लिया हाथ में ,शील शब्द तलवार | शीश काल का कूटकर "दुर्बल "उतरा पार

युग प्रवर्तक श्री दुर्बल नाथ

राजस्थान जितना वीरता के लिए प्रसिद्ध है उतना ही ऋषि मुनिओ के लिए |
अरावली पर्वतमाला की तलहटी में बसा है अलवर जिला 
अलवर की लक्ष्मण गढ़  की तहसील में एक गांव है जिसका नाम है बिचगंवा |
कच्ची झोपड़ियो का एक समूह खटिक माडी , इसमें श्री फत्तुराम व रूपा देवी के भाद्रपद सुदी एकादसी ११ वि. स. १९१८ को एक सुंदर देव स्वरुप शिशु ने जन्म लिया |
यही बालक कालांतर में अपने  तप  एवं कर्म के बल पर युग प्रवर्तक श्री दुर्बल नाथ के नाम से विख्यात हुआ 
आपका  बचपन का नाम कल्या था आप  गाय चराते थे किन्तु उस परम तत्वा की खोज में कई कई घंटे तप और साधना में बीत जाते थे ये खबर जब घर वालो को लगी तो वो बहुत चिंतित होने लगे और सोचने लगे की हमारा कल्या साधू न बन जाये 
अतः आपका  बाल्य काल में ही  विवाह सजातीय अलवर शहर की मानवती  कन्या से कर दिया |
गृहस्थ का पालन करते हुए भी आपका  मन निरंतर परमात्मा की खोज में लगा रहता 
आपने  अपने तपोबल से यह जानकर की श्याम्दा गद्दी पर विराजमान साधू श्री गरीबनाथ महाराज समर्थ गुरु है 
को अपना गुरु बनाया श्री गरीबनाथ जी ने आपको  मंत्र बोध करा कर  नाम कल्या से दुर्बल नाथ किया 
आपने आश्रम बांदीकुई में पूर्व घोषणानुसार चेत्र सुदी पूर्णिमा को वि.स..१९८६ भक्तो के सम्मुख शारीर त्याग दिया 
आप इस संसार में ६७ वर्ष ,७ माह ,५ दिन रहे 
आपने ३९ वर्ष तक वैराग्य   जीवन व्यतीत किया आप अनपढ़ थे आप ने अपने तपोबल से अनुभव करके  १३९६ वाणियो की रचना की आपकी पुस्तक का नाम "अनुभव आत्म प्रकाश "है |
आपने अपने वैराग्य  जीवन में अलवर भरतपुर ,जयपुर सवाई माधोपुर ,दिल्ली करोली अम्बाला आदि स्थानों पर प्रवास किया 
आपने भक्तो सेवको को उपदेश दिया आपने श्याम्दा, थली ,जमुआ रामगढ ,बांदीकुई आदि स्थानों पर आश्रमों का निर्माण किया इस दौरान विभिन्न दीन दुखियो के कष्ट -मुक्त कर चमत्कारिक कार्य किये ----
१ जब गुरु गरीबनाथ जी ने अपना रूप शेर का किया तो आपने स्वयं को गाय का रूप देकर गुरु को प्रणाम किया 
२ करोली नरेश महाराज भंवरपाल सिंह के सामने भारी पत्थर की शिला को तैरा कर जन समूह को दिखाया 
३ जमुआ रामगढ में शेर द्वारा मारी गई गाय को उसके बछड़े के रुदन से द्रवित होकर गाय को जीवन दान दिया 
४ गोपाल गढ़ (जयपुर) के रणजीता गुर्जर के इकलोते मृत  पुत्र को जन समूह के सामने  जीवन दान दिया 
५ बीजा राम सेवक जो की अँधा था को नेत्रों में ज्योति का संचार किया 
६ जमुआ रामगढ में भादो सुदी एकादशी( जल झुलनी ) को  सत्संग में भक्तो की मांग पर श्री कृष्ण के दर्शन कराये 
७ बांदीकुई में  आपने शारीर त्यागने का दिन ६ माह पहले हि घोषित कर दिया | और उसी दिन शारीर को त्याग दिया 
इस प्रकार आपने अपने तपोबल से जन जन का कल्याण किया आपके  चिंतन अनुभव में  समस्त शाश्त्रो का सरांस नज़र आता है आपकी खोज केवल सर्व शक्तिमान एवं परम तत्त्व की खोज है 
आपने तंत्र -मंत्र जादू - टोना पाखंड का खंडन किया आपने संत अखंडी पंथ की स्थापना कर नए युग का सूत्र पात किया 
आप श्री गोरक्ष नाथ एवं भरथरी वैराग्य के संत थे 
अंत में धन्य है वो धरा जिस पर अनंत  श्री दुर्बल नाथ जी महाराज जैसे संतो ने जन्म लिया |
हमें  चाहिए की अनंत श्री जी द्वारा निर्देशित  मार्ग का पालन करते हुए संसार में उनके ज्ञान -विज्ञानं का प्रचार -प्रसार करे 
यही हमारी अनंत श्री के प्रति "भक्ति व निष्ठां "का रेखांकन होगा 

ज्ञान गुरज लिया हाथ में ,शील शब्द तलवार |
शीश काल का कूटकर "दुर्बल "उतरा पार  ||

दया, गरीबी, आधीनता ,समता शील शंतोश |
यह गहना हरिभक्त का ,तो  मिटे कर्म का दोष 

अनंत श्री जी समाज गुरु हम सभी का कल्याण करें 
इसी आशा एवं विश्वाश  के साथ 
आपका 
छैल बिहारी  किराड़  8890410303














Monday, 26 March 2018

save reservation .....Alwar Khatik Samaj

प्यारे साथियो
आपके जोश और जिज्ञासा को सलाम
आज की भागम भाग जिंदगी में जब सभी लोग अपनेअपने कार्यो में व्यस्त है और ये सोचते थे की हमारा कोई बिगाड़  नहीं सकता आज उनकी आँखों से ये भरम का पर्दा बीजेपी द्वारा प्रायोजित और सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक गाइड लाइन ने खोल दिया है  ,विस्तार में बोलने की आवश्यकता नहीं है आप लोग अपनी पोस्ट में बता चुके हो जो सत्य है। सवाल उठता है की अब क्या करे, इस आंदोलन में
शिक्षक एवं सरकारी  वर्ग ,व्यपारी वर्ग मजदूर वर्ग  एवं बे रोजगार वर्ग  इनको कैसे शामिल करे ,संघठन इतने बन गए है की आज हर ५ आदमियों ने अपना एक नया संघठन बना लिया है जो अपनी ढपली अपना राग अलाप रहे हैं ,अच्छी बात है संघठन बने लेकिन मेरे अनुभव से  मैं ये कह सकता हूँ की इन संघठनो की आपसी सम्प्रभुता की आकांशा ही  इस आंदोलन की बलि चढ़ा देगी ,किसी ने अपना बैनर लगा दिया ,किसी ने अपना कद ऊँचा बता दिया। हमको चाहिए की केवल एक ही बैनर" बाबा साहब" का हो  जिसमे समस्त जातियों के प्रतिनिधि हो समस्त राजनितिक पार्टिया के  अनुसूचित जाति/अनुसूचित  जनजाति के सभीलोग हो और एक साथ आये बिना किसी पद ओहदा के तब तो हम दबाब बना सकते है अन्यथा आगे किसी दफ्तर और कंपनी में हमारी पीढ़ी को झाड़ू पोछा से बढ़कर कोई कार्य नहीं मिलेगा ,और  जो कोई थोड़ा बहुत ऊपर बढ़ भी जायेंगे उनकी गिनती उंगलियों पर हो जाएगी ।
जो कोई संघठन चंदा मांगे मत दो ,सेवा दो ,कोई खाने की सेवा दे कोई टेंट की सेवा दे ,कोई पानी की सेवा दे ,कोई गाड़ियों की सेवा दे ताकि लोग इसकी आड़ में कोई  गरीब को सताए नहीं।
अलवर में इतना बड़ा मुद्दा है की आपको कही और जाने की आव्सय्कता नहीं है १४ अप्रैल को बाबा भीमराव की जयंती है सभी को इस जयंती को ग्राम सहजपुर में जहाँ बाबा साहब की मूर्ति को प्रशासन ने हटवा दिया था वही पर मनानी  चाहिए या शुरुआत वही से होनी चाहिए बाद में अपने कार्यक्रम स्थल पर आयोजन करे इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए  पुनः मेरे युवा साथियो को धन्यबाद जिन्होंने इस गंभीर मुद्दे पर सभी को एक साथ आने के लिए प्रेरित किया ,
आपका
छैल विहारी किराड़
 अनुसूचित जाति
खटीक समाज अलवर

Sunday, 14 February 2016

Wednesday, 4 September 2013

अलवर खटीक समाज के अध्यक्ष करेंगे राष्ट्रीय महाविधiल्यो कि सेमिनार का संचालन

दोस्तों
 मुझे यह कहते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि डॉक्टर श्री हुक्म सिंह कम्वाल (खटीक) जिनहें आगामी दिनों में राष्ट्रीय लेवल कि सरकारी सेमिनार का संचालन करने कि जिम्मेदरि दी है . आप ने संस्कृत से पी.एच डी. कि है ..आप अलवर शहर के प्रसिध 'बाबू शोभाराम कला महाविधलय ' में हैड ऑफ़ डिपार्टमेंट है ...आपका कुलधिपति एवं समस्त सदस्यों ने योग्यता के अनुसार आपके नाम का अनुमोदन किया .इस परिचर्चा में दूर् दूर् से विद्वान आयेंगे व अपनी शोध कि गयी प्रवश्तियो को,जाहिर करेंगे .....ये सेमिनार 18 से 19 अक्तुवर तक महाविधलय अलवर में आयोजित होगी जिसका विषय है 'सांस्कृतिक अस्मिता कि चुनौतियाँ '
डॉक्टर साहब को खटीक समाज को ओर ऊँची बुलन्दियों पर लेजाने के लिए बधाई
  
chhail kirar 

श्री दुर्बलनाथ महाराज जी की 152 वी जयंती


प्रिय महानुभावो 



आपको यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा की गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी महान संत (समाज गुरु )श्री दुर्बलनाथ महाराज जी की 152 वी जन्म वर्ष गांठ बड़े धूम धाम से मनाई जा रही है ,जिसमे दिनांक 14 सितम्बर शनिवार रात्रि को विशाल सत्संग एवं 15 सितम्बर रविवार प्रातः 9 बजे से भव्य शोभा यात्रा शहर से श्री खटिक छात्रावास (boys ) तक निकाली जाएगी .आप समस्त लोग इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं 

आकर्षण 

1 लगभग 101 संतो के सानिध्य में सत्संग 
2 शोभा यात्रा में युवाओ द्वारा पट्टे- बाज़ी 
3 बैंड बाजो के साथ महिला एवं पुरुषो द्वारा नृत्य 
छैल बिहारी किराड़ (प्रचार एवं प्रसार मंत्री )
श्री दुर्बल नाथ जयंती समारोह समिति अलवर 
0144 -2347596

युवाओं को शोभा यात्रा कि जिम्मेदारि

प्रिय समाज बंधुओं

जैसा कि हर वर्ष जयंती समारोह बड़ी धूम धामसे मनाया जाता है इस वर्ष युवाओं को शोभा यात्रा कि जिम्मेदारि   दी गयी है अतः पुरे शहर से सोभा यात्रा बैंड बाजा के साथ निकलती है ..जिनमें महत्वपूर्ण चौराहे ,इमारतें संस्थान के पास से यात्रा गुजरती है अतः जो लोग शहर में स्वागत द्वार लगवाना चाहते है जिनमें आप अपनी फर्म या नाम लिखना चाहते है या धर्मार्थ मीठे जल कि प्याऊ लगाना चाहते है होर्डिंग्स, बोर्ड लगवाना चाहते है वो समिति से जल्दी संपर्क करे 

मुख्य आकर्षण
14 सितंबर ........सायं 9 बजे से सत्संग .....एवं भोजन
15 सितंबर सुबह 8 बजे से शोभा यात्रा
भंडारा भोजन ...12 बजे से
शोभा यात्रा आकर्षण
युवाओं द्वारा मोटर साइकल रैली
युवाओं द्वारा पट्टे बाज़ी
टैंपू ट्रैक्टर में झंकिया बैंड बाजा के साथ 
आपका
छैल बिहारी किरार
प्रचार एवं प्रसार मंत्री
श्री दुर्नबालनाथ जयंती समारोह समिति अलवर

Monday, 7 November 2011

समाज के एकीकरण में




CHHAIL BIHARI KIRAR  
खटिक समाज अलवर राजस्थान की और से आप को सप्रेम नमस्कार 

महोदय
 हमने यह महसूस किया है की खटिक समाज के लोग पूरे भारत वर्ष में निवास करते है जिनकी अपनी एक पहचान है, समय समय पर आप जैसे लोगो ने समाज को एक सूत्र में बांधने की कोशिश  की है जिसके लिए समाज आपका आभारी है 
 हमने आज की युवा पीढ़ी को साथ में लेन के लिए इंटरनेट का सहारा लिया  है इसका असर ये हुआ .कि लोग धीरे-धीरे  समाज के साथ जुड़ने लगे है ,और अपनी राय देने लगे है .
हम आप से विनम्र प्रार्थना करते है कि  समाज के एकीकरण में यदि हम आप के साथ मिलकर कुछ कर पाए तो 
हमें बेहद ख़ुशी होगी 
आपका 
छैल बिहारी किराड़ 
खटिक समाज अलवर राजस्थान 
8890410303,